India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Choudhry: हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले के कई गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की पहल की। उन्होंने भुरटाना गांव में आंगनवाड़ी केंद्र और स्थानीय माइनर पर सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य की बेहतरी के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क और गली निर्माण संबंधी समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर ही निपटान भी किया। तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में लोगों से संवाद करते हुए मंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। श्रुति चौधरी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली जर्जर नहरों, चैनलों और डिस्ट्रीब्यूटरी की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के समय शुरू की गई लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था के रखरखाव को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही दक्षिण हरियाणा की नहरों को टेल तक पानी पहुंचाने और उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने प्रदेश के डार्क जोन ब्लॉकों में भूमिगत जलस्तर को सुधारने के लिए पौंड अथॉरिटी के माध्यम से जल पुनर्भरण का कार्य शुरू करने की जानकारी दी।
राजनीतिक सवालों पर श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी न तो नेता प्रतिपक्ष तय कर पा रही है, न ही संगठन को मजबूती दे पा रही है। उन्होंने भाजपा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से मान-सम्मान मिला है, और वे भी पार्टी को मजबूत बनाने और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगी।
देशभर में सर्दी बेहद खतरनाक पड़ रही है। पारा दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Sarcasms BJP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
हरियाणा के सभी मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। जगह जगह जांच अभियान चलाया…
यात्रा 3 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर India News Haryana…
अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…