होम / Shyam Singh Rana’s Instructions : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के अधिकारियों को निर्देश, बोले- सेम की समस्या को ख़त्म करने के लिए बनाएं ठोस योजना

Shyam Singh Rana’s Instructions : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के अधिकारियों को निर्देश, बोले- सेम की समस्या को ख़त्म करने के लिए बनाएं ठोस योजना

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025
  • किसानों के हित में बजट की कमी नहीं रहने देंगे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana’s Instructions : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस योजना बनाएं। किसानों के हित के लिए बजट की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सेम एवं लवणीय भूमि सुधार के लिए उठाए जा रहे क़दमों की समीक्षा की। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, निदेशक राजनारायण कौशिक के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आने वाला है ऐसा तूफान, बदल कर रख देगा प्रदेश का हाल, जानिए आज का अपडेट

Shyam Singh Rana’s Instructions : जहां पंचायती-भूमि सेम ग्रस्त वहां…

कृषि मंत्री ने विभाग के फ़ील्ड से आए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर मुख़ातिब होते हुए कहा कि आप लोग किसानों के सीधे सम्पर्क में रहते हैं। किसानों से राय -मशविरा करके सेमग्रस्त और लवणीय भूमि को जल्दी से जल्दी ठीक करने के वर्तमान उपायों के अलावा अन्य उपायों पर भी विचार करें और सुझाव दें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिन गांवों में पंचायती-भूमि सेम ग्रस्त है तो वहां पर पोंड बनाकर झींगा मछली के पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। इससे जहां लवणीय पानी का प्रयोग हो सकेगा, वहीं पंचायतों को अतिरिक्त आमदनी भी हो सकेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेमग्रस्त भूमि को ठीक करने के लिए अगर जिलावाइज योजना बनानी पड़े तो वह भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में सेम की समस्या ज्यादा है वहां पर ड्रेन से पानी की निकासी करके भूमि सुधार के प्रयास करें।

Punjab Major Road Accident : हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, मौके पर ही 10 लोगों की मौत

प्रदेश के 13 जिलों के 686 गांव सेमग्रस्त

वहीं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा को इस अवसर पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश के 13 जिलों के 686 गांव सेमग्रस्त हैं। प्रदेश की कृषि भूमि का 8 प्रतिशत यानि 9,82,731 एकड़ भूमि सेम से प्रभावित है। फिलहाल सिरसा और गुरुग्राम जिला को सेम मुक्त कर दिया गया है, जबकि फतेहाबाद को इस साल के अंत तक सेम मुक्त कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में भूमि को सेम और लवण से मुक्त करने के लिए “सब सर्फेस ड्रैनेज तकनीक”, “वर्टिकल ड्रैनेज तकनीक” अपनाई जाती है। इनके अलावा, जैविक जल निकासी योजना के तहत ज्यादा पानी पीने वाले पेड़ सफेदा आदि लगाकर उक्त दोनों तकनीकों को प्रभावी बनाया जाता है तथा भूमि का सुधार जल्दी किया जाता है।

Fog Forcast: हरियाणा के इन दो जिलों में छाया घना कोहरा, वाहन चालकों को झेलनी पड़ी परेशानियां, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT