होम / कैप्टन के समर्थन में उतरे सिब्बल जानिए क्या बोले….

कैप्टन के समर्थन में उतरे सिब्बल जानिए क्या बोले….

• LAST UPDATED : September 29, 2021
दिल्ली /
पंजाब की कांग्रेस सरकार में चल रहे संकट को लेकर अब वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने नाराजगी जताई है। पार्टी की लीडरशिप पर सवाल उठा चुके सिब्बल ने कहा,  कि ‘कांग्रेस का कोई इलेक्टेड प्रेसिडेंट नहीं हैपर फैसला कोई न कोई तो ले ही रहा है ना। गलत होसही हो.. ये चर्चा वर्किंग कमेटी में होनी चाहिए। लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैंये सोचने की जरूरत है।
सिब्बल ने कहा, ‘हम G-23 हैंनिश्चित तौर पर जी हुजूर-23 नहीं हैं। हम मुद्दे उठाते रहेंगे। मैं आपसे कांग्रेस के उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूंजिन्होंने पिछले साल अगस्त में CWC और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को चिट्ठी लिखकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की थी। हम पार्टी नेतृत्व की तरफ से अब भी उस पर एक्शन लिए जाने का इंतजार कर रहे हैं।‘CWC की मीटिंग बुलाएंचर्चा हो कि पार्टी कहां खड़ी है
हमारी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं हैइसलिए हम नहीं जानते कि ये फैसले कौन ले रहा है। हालांकिहमें मालूम हैलेकिन तब भी हम यह बात नहीं जानते। हमारे सीनियर साथियों में से किसी ने तुरंत CWC की मीटिंग बुलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को या तो चिट्ठी लिखी है या जल्दी लिखी जाने वाली है।
इससे हमें पार्टी के हालात पर बात करने का मौका मिलेगा। हम यह जान सकेंगे कि अभी पार्टी कहां खड़ी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नवी आजाद ने चिट्‌ठी लिखी है
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox