इंडिया न्यूज, Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां, हम हत्या के मामले में रेकी करने वाले संदीप केकड़ा ने पंजाब पुलिस की पूछताछ में कड़ी खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान केकड़ा ने कहा कि मूसेवाला की रेकी के बदले उसे 15 हजार रुपए मिले थे। मुझे हत्या के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे लगा कि मुझसे सिर्फ रेकी करवाई जा रही है। फिलहाल उससे अभी और भी पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि आरोपी संदीप हरियाणा के जिला सिरसा स्थित कालांवाली का रहने वाला है।
मालूम रहे कि हत्या वाले दिन केकड़ा 45 मिनट तक मूसेवाला के घर पर ही रुका रहा। जिसके बाद उसने मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और फिर मुखबिरी कर दी। उसने इस बारे में कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जानकारी दी थी। इसके बदले शार्प शूटर्स को पनाह देने वाले प्रभदीप पब्बी ने उसे 15,000 रुपए दिए।
पूछताछ में संदीप ने बताया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हत्या वाले दिन कई बार बातचीत भी हुई है। वह गोल्डी को मूसेवाला की हर तरह की की जानकारी देता रहा। उसने ही गोल्डी को बताया था कि मूसेवाला बिना गनमैन के जा रहा है। मूसेवाला जिस थार जीप में जा रहा है, वह बुलेट प्रूफ नहीं है। मूसेवाला के साथ 2 लोग हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात्रि में मौसम में हल्का बदलाव, हो सकती है बारिश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…