होम / Sidhu Moosewala Murder Case : शार्प शूटर मुंडी गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder Case : शार्प शूटर मुंडी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 26, 2022

इंडिया न्यूज, Punjab News (Sidhu Moosewala Murder Case) : पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। दोनों फोर्स के संयुक्त प्रयासों से अमृतसर सीमांत के अटारी इलाके से पुलिस ने मुख्यारोपी और शार्प शूटर दीपक मुंडी (sharp shooter deepak mundi) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। Sidhu Moosewala Murder Case

20 जुलाई को 2 आरोपी एनकांउटर में मारे गए थे (Sidhu Moosewala Murder Case)

ज्ञात रहे कि मूसेवाला हत्याकांड के शामिल गैंगस्टर मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का 20 जुलाई को अटारी के भकना गांव में पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया था। उसके बाद केवल एक मुख्य शूटर बचा था जो कि पुलिस की गिरफ्त से दूर था।

इन आरोपियों को पहले ही काबू कर चुकी पुलिस

सिद्धू हत्याकांड में कई आरोपी शामिल रहे हैं जिनमें से दिल्ली पुलिस पहले शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को पहले ही काबू कर चुकी है।

वहीं मन्नू और रूपा के एनकाउंटर के बाद मुंडी ही उनके टारगेट पर था जिसे मंगलवार को अटारी इलाका से काबू कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटर मुंडी को गिरफ्तार करने के बाद फिलहाल चंडीगढ़ ले जाया गया है। जल्द पंजाब पुलिस के डीजीपी इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी देंगे। Sidhu Moosewala Murder Case

यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence : आशीष मिश्र की याचिका खारिज, नहीं मिली जमानत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: