India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : पिहोवा में भाजपा टिकट को लेकर हुए फेरबदल चलते सिख समाज ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने रोष मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के पुतले जलाए। इतना ही नहीं जिला की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के विरोध का ऐलान किया। इससे पहले सिख संगत की बैठक गुरुद्वारा छठी पातशाही में हुई, जहां गुरशेर सिंह, युवराज सिंह, देवेंद्र सलपानी, नरेंद्र सिंह गिल, सतनाम सिंह, महेंद्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
बैठक में गत दिवस भाजपा की टिकट को लेकर हुए प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की गई तो वहीं आरोप लगाए गए कि टिकट भाजपा द्वारा कवलजीत सिंह अजराना से वापस ली गई है। ताकि थानेसर में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को यह टिकट देकर उन्हें शांत किया जा सके। यह सिखों के विरोध में लिया गया फैसला है, जो सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान ऐलान किया गया कि भाजपा के जिला के सभी प्रत्याशियों का कड़ा विरोध किया जाएगा।
बैठक के बाद सिख संगत रोष मार्च निकालते हुए पुराने बस अड्डे के पास पहुंची, जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा का पुतला जलाया तो जमकर नारेबाजी भी की गई। जहां गत दिवस टिकट बदले जाने के बाद पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण देखने को मिलने लगे थे वहीं अब सिख संगत के रोष के बाद भी समीकरण बदलने लगे हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि समय अनुसार सब शांत हो जाएगा, लेकिन सिख संगत के रोष को देख अब अगले कदम पर हर किसी की निगाहें टिकी है।
Assembly Dissolved : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश
Haryana Assembly Elections : हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा से सटे नाके होंगे सीसीटीवी कैमरों से लैस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…