होम / HSGPC Election : सिख मतदाता को स्वघोषणा भी करनी होगी : एचएस भल्ला

HSGPC Election : सिख मतदाता को स्वघोषणा भी करनी होगी : एचएस भल्ला

• LAST UPDATED : October 20, 2023
  • हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के आयुक्त ने दिए निर्देश

India News (इंडिया न्यूज), HSGPC Election, चंडीगढ़ : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं को स्वघोषणा भी करनी अनिवार्य होगी, इस संबंध में समिति के आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देशों में कहा है कि जिस व्यक्ति ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में अपने नाम के पंजीकरण के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है, उसे पंजाबी या हिंदी में निम्नलिखित स्व-घोषणा प्रस्तुत करनी होगी :- “यह कि मैने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन पत्र दिया है/दे रहा/रही हूं और मैं सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और धर्म से यह घोषणा करता/करती हूं कि मैं सिख हूं और मैं केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और दस गुरु साहिबान को मानता/मानती हूं तथा मेरा अन्य कोई धर्म नहीं है। “

यह भी बोले एचएस भल्ला

आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने आगे कहा है कि उपरोक्त स्व-घोषणा को ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित पटवारी, शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के सचिव या मतदाता के रूप में नाम के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नियुक्त किसी अन्य अधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति यह स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत नहीं करता तो उसका नाम मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए नहीं माना जाएगा। स्व-घोषणा पत्र की प्रति इस प्रयोजन के लिए तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के पास उपलब्ध होगी। इसकी प्रति वेबसाइट यानी https://gurdwaraelectionshrv.in पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Crackdown on Food Adulteration : त्योहारी सीजन में हर दुकान, डेयरी और गोदाम होगा रडार पर, मिलावटखोर नपेंगे

यह भी पढ़ें : Industry Operations Fraud : इंडस्ट्री के संचालन में परमिशन के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करवा बिचौलिए लगा रहे सरकार को चूना

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Eve teasing: सुरक्षित नहीं बेटिया! यमुनानगर में 7 नाबालिग बच्चियों के साथ हुआ कुछ ऐसा, सड़कों पर उतरी जनता
CM Saini: ‘कुमारी सैलजा जैसी हालत…’, मुख्यमंत्री नायब सैनी का रणदीप सुरजेवाला पर जुबानी हमला
CM Nayab Tweet : किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
Railways Vacancy 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 10वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी, इतने पदों पर निकली भर्ती
Haryana Assembly Polls 2024 : अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे देवीलाल परिवार से 8 सदस्य चुनाव में 
Haryana Assembly Election: कंगना रनौत का बयान चुनावी दौर में बना बड़ा मुद्दा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया ‘ऐसी कोई ताकत नहीं…’
Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस झूठ पर चल रही है’, हरियाणा चुनाव के बीच ज्ञान चंद गुप्ता का कांग्रेस पर जुबानी हमला
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox