प्रदेश की बड़ी खबरें

Simranjit Singh Mann: ‘कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा…’, हरियाणा में पंजाब के पूर्व सांसद की विवादित टिप्पणी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simranjit Singh Mann: पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया है। मान का यह बयान कंगना के हालिया इंटरव्यू के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन के दौरान रेप की घटनाओं का दावा किया था।

कंगना के बयान पर दी प्रतिक्रिया

मान ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कंगना रनोट को रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है।” यह टिप्पणी मान ने कंगना के उस बयान के जवाब में दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार न होती तो पंजाब का हाल भी बांग्लादेश जैसा होता। मान का यह बयान काफी आपत्तिजनक माना जा रहा है, और इसे कंगना द्वारा किए गए विवादास्पद बयान के प्रति उनके असंतोष के रूप में देखा जा रहा है।

Haryana Election Big Update : विधानसभा चुनाव की तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव

मान ने इस बयान में कंगना की आलोचना की और उनके अनुभव पर सवाल उठाए। जब उनसे पूछा गया कि कंगना को रेप का अनुभव कैसे हो सकता है, तो मान ने इसका जवाब देते हुए कहा, “जैसे किसी को साइकिल चलाने का अनुभव होता है, वैसे ही कंगना को भी रेप का अनुभव है।” सिमरनजीत सिंह मान अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं।

पहले भी की विवादित टिप्पणी

इससे पहले भी, उन्होंने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। मान का कहना था कि भगत सिंह ने एक अंग्रेज अफसर और सिख पुलिसकर्मी को मार डाला और ब्रिटिश संसद में बम फेंका, इसलिए उन्हें आतंकवादी कहा जा सकता है। इस विवाद के बाद मान की राजनीतिक छवि पर सवाल उठाए गए हैं, और उनकी टिप्पणियों ने विभिन्न समुदायों में प्रतिक्रिया पैदा की है। सिख समुदाय भी मान के भगत सिंह को आतंकवादी कहे जाने की टिप्पणी से नाराज था, और मान के राजनीतिक कदमों को लेकर भी असंतोष प्रकट किया गया था।

Hospitals Doctors Safety : हरियाणा में डॉक्टर्स के लिए होगा सिक्योरिटी कमेटियां होंगी गठित

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

55 mins ago