इंडिया न्यूज, सिरमौर।
Sirmaur Accident हिमाचल के जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा होने का समाचार है जिसमें तीन लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए। बता दें कि यह हादसा सिरमौर के गिरिपार इलाके के रजाना में हुआ, जिसमें 2 लोगों ने मौके पर और एक ने मेडिकल कॉलेज नाहन में दम तोड़ दिया वहीं 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। हादसा उस समय हुआ जब रजाना से एक टिपर भूतमढ़ी की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रजाना से कुछ ही दूरी पर खडोन नाले के पास अचानक चालक ने टिपर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान टिपर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा। टिपर में सवार रविंद्र (20) निवासी लवाली और जगियाराम (47) निवासी गनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं संजय कुमार (21), अशोक कुमार (26) और निखिल (19) सभी निवासी नैरबागा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को ग्रामीणों ने ददाहू अस्पताल पहुंचाया। अशोक और निखिल की गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल अशोक ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर दम तोड़ दिया।
संगड़ाह थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी बालाराम ने बताया कि दोनों शवों को गहरी खाई से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक-एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नाहन में दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Also Read : Corona Third Wave तीसरी लहर की आशंका नहीं: रणदीप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…