India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Buffalo Anmol : सिरसा के कालांवाली के गांव हस्सू में अनमोल नाम का एक भैसा इन दिनों काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हो भी क्यों न क्योंकि यह भैंसा दूसरे भैसों से बिलकुल अलग है। इस भैंसे के खाने की क्षमता दूसरे भैसों से कहीं अधिकहै।
आप लोग जानकर हैरान हो जाएंगे कि अनमोल रोजाना दो हजार का ड्राई फ्रूट खा लेता है और उसके बाद इसकी एनर्जी और भी दोगुनी हो जाती है। अनमोल इन दिनों हरियाणा के साथ लगते राजस्थान बॉर्डर के दौरे पर है। दरअसल राजस्थान के पुष्कर में इन दिनों भैंसों की एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें सिरसा के अनमोल ने भी मुख्य रूप से भाग लिया है।
राजस्थान के पुष्कर मेले में सिरसा निवासी जगतार सिंह का 8 साल का मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भैंसाेकी ऊंचाई 5 फिट और 8 इंच है, जबकि 13 फिट लंबाई और 1500 किलो वजन है। मेले में पहुंचे 15 भैंसों को पछाड़कर अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियन बना है, जिन्हें मेले में राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे। इससे पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेले में अनेक अवाॅर्ड ले चुका है।
भैंसे के मालिक गांव हस्सू निवासी जगतार सिंह ने बताया कि वे लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार से इसका टीका लेकर आए थे, जिसके बाद 2016 में भैंसे अनमोल ने जन्म लिया।
भैंसे की देखभाल के लिए परिवार के सदस्य जुट गए। अनमोल इस समय 8 साल 2 महीने का है। उन्होंने बताया कि भैंसे का सीमन महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लोग ले जा चुके हैं। इसके सीमन से अब तक हजारों बच्चे हो चुके हैं।
प्रतिदिन खिलाया जाता है 2 हजार का ड्राई फ्रूट
जगतार सिंह ने बताया कि अनमोल का पिता एम 29 है। भैंसे अनमोल पर रोजाना 2 हजार रुपए भोजन पर खर्चा आता है। भोजन में बादाम, काजू, मेवा, केले, सेब, सोयाबीन, मक्की, छोले और चने की चूरी दी जाती है। इसकी देखभाल के लिए चिकित्सक डॉ. रूप सिंह सहित 4 लोग लगे रहते हैं।
जगतार सिंह ने बताया कि पर हर साल पुष्कर पशु मेले में भाग लेने के लिए जाते हैं और अपने भैंसे अनमोल को यहां पर प्रदर्शित करते हैं। मेले के दौरान खरीदार आते हैं, लेकिन वे भैंसा बेचना नहीं चाहते। इसके चलते उनको बैरंग लौटना पड़ता है। जगतार ने बताया कि इस भैंसे के सीमन से हजारों बच्चे हो चुके हैं।
अनमोल को वह अपने बेटे के जैसा मानते हैं और यही वजह है कि वह इसे नहीं बेचेंगे। इस भैंसे को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं और इसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं। मालिक जगतार सिंह ने बताया कि उनके भैंसे की कीमत अभी तक 23 करोड़ रुपए लग चुकी है, लेकिन वह अपने इस भैंसे अनमोल को बेचना नहीं चाहते हैं।
अजमेर जिले के पुष्कर में इन दिनों पशु मेला चल रहा है। एक से बढ़कर एक पशु अपनी पहचान बना रहे हैं। यहां लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए के घोड़े पुष्कर मेले में आए हैं तो वहीं इन्हीं के बीच पुष्कर मेले की रौनक बढ़ाने अनमोल नाम का भैंसा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
इस विशालकाय भैंसे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुष्कर पहुंच रहे हैं। भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और पर्यटक इसके साथ सेल्फी व इसकी फोटो अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। मेले में पहुंचे अन्य 15 भैंसों को पछाड़ कर अनमोल चैम्पियन बना है।
Haryana School Closed: प्रदूषण का हाहाकार! हरियाणा में स्कूल बंद करने की तैयारी, जानें पूरी जानकारी
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…