सिरसा/अमर ज्यानी
जिले में पिछले 1 हफ्ते में एक हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं. रोजाना सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामले देख स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट दिखाई दे रहा है, सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए और कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की हैं।
सिरसा स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए सिरसा के अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिरसा जिला में कोई ऑक्सीजन की कमी नहीं है, सिरसा जिला में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. ऑक्सीजन को वितरण करने के लिए विभाग ने सीनियर ड्रग कंट्रोलर एन के गोयल को तैनात किया गया है।
किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी नहीं है, ऑक्सीजन को सुचारू रूप से सप्लाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में कोरोना को देखते हुए 518 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 242 ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, 45 ICU बेड की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा नॉन ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, 107 बेड को रिज़र्व किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों में रैमडीसिवीर के लिए भगदड़ शुरू हो गई है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की भगदड़ न मचाएं कोरोना के मरीज को जरूरत के हिसाब से ट्रीटमेंट किया जाएगा।
सिरसा जिला के लिए अगले 2 हफ्ते बेहद गंभीर हैं, सिरसा जिला में 35 बेड की और व्यवस्था की गई है। सिरसा जिला में 107 बेड रिज़र्व किए गए हैं, सिरसा में अगले दोड-तीन हफ्तों में कोरोना के ज्यादा केस आने की संभावना है, प्राइवेट अस्पताल भी कोरोना के केस बढ़ने के बाद मदद को तैयार हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…