होम / 84 के बजाए 28 दिन बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज

84 के बजाए 28 दिन बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज

• LAST UPDATED : July 9, 2021

संबंधित खबरें

सिरसा

विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष राहत दी गई है. सरकार द्वारा कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाने के लिए 84 दिन के अंतराल का प्रावधान किया गया है. लेकिन विदेश जाने वाले युवाओं को इसमें राहत दे दी गई है. विदेश जाने के इच्छुक युवा दस्तावेजों सहित अगर नागरिक अस्पताल में आवेदन करता है. तो 28 दिन के अंतराल की शर्त पूरा करते ही उसे दूसरा टीका लगा दिया जाएगा. पासपोर्ट पर टीकाकरण अपडेट करने के लिए भी कोविन साइड पर नया आप्शॅन जोड़ दिया गया है.

सिरसा (Sirsa) में शुक्रवार दोपहर तक 142 युवाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है. सिरसा के नागरिक अस्पताल से फार्मेसी अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग विदेश जाने वालों को वैक्सीन को लेकर छूट दी गई है. 84 दिन के अंतराल के बजाए उन्हें 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है. ताकि टीकाकरण की वजह से उन्हें विदेश जाने में समस्या न आए.

आवेदन के साथ ही उन्हें टीका लगाने के बाद साईट पर अपडेट कर दिया जाता है. सिरसा में अब तक 142 लाभार्थी इस का फायदा उठा चुके है जोकि विदेश जाने के इच्छुक है. ये लोग 28 दिन बाद दूसरा टीका लगवा चुके हैं.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT