होम / Sirsa Crime : प्रवासी मजदूर की आंखों पर पहले पट्टी और हाथ बांधे, फिर दिया बदमाशों ने वारदात को अंजाम

Sirsa Crime : प्रवासी मजदूर की आंखों पर पहले पट्टी और हाथ बांधे, फिर दिया बदमाशों ने वारदात को अंजाम

• LAST UPDATED : December 3, 2024
  • 12 हजार रुपए और कुछ पशुओं को लेकर हुए फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Crime : सिरसा के गांव कासन खेड़ा में 2 बदमाशों ने एक व्यक्ति की आंखों पर पट्टी व रस्सी से हाथ बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मकान से 12 हजार रुपए की नकदी, चार बकरे-बकरियां व दो मेमने ले गए। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Sirsa Crime : रात को घर में जबरन घुसे 2 बदमाश

जानकारी के अनुसार बिहार के जिला वैशाली निवासी शंकर लाल पुत्र जन्नलाल सिरसा के गांव कानसखेड़ा में किसान सगना राम के खेत में बने मकान में रहता है। शंकर लाल का कहना है कि उसके पास 12 बकरे-बकरियां व 12 मेमने हैं। सोमवार रात को साढ़े 10 बजे वह मकान में था कि इसी दौरान दो व्यक्ति मकान के अंदर आए। एक व्यक्ति ने रस्सी से उसके हाथ बांध दिए और दूसरे ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद दोनों ने मकान में सामान खंगालना शुरू कर दिया।

अगर हिला तो बटन दबा दूंगा…

शंकरलाल का कहना है कि एक व्यक्ति ने उसके गले पर तमंचा तान कर कहा कि अगर हिला तो बटन दबा दूंगा। दोनों व्यक्ति मकान में आधा घंटे तक रहे। शंकर लाल का कहना है कि उक्त व्यक्तियों के जाने के बाद उसने किसी तरह आंखों पर से पट्‌टी तो हटा ली, लेकिन उसके हाथ नहीं खुले। इसके बाद वह अपने पड़ोसी की ढाणी के पास गया और आवाज लगाई। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी अर्जुन बाहर आया और उसके हाथ खोले। शंकर लाल ने उसे सारी आपबीती बताई।

Gurugram Crime News : महिला को कैब बुक करना पड़ा महंगा, चालक ने गनपॉइंट पर सुनसान जगह पर ले जाकर…

चारपाई पर रखा मोबाइल भी ले गए

शंकर लाल का कहना है कि वह पड़ोसी अर्जुन के साथ अपने मकान में आया तो 12 हजार, दो बकरे, दो बकरियां, व दो मेमने गायब मिले। इसके अलावा चारपाई पर रखा उसका मोबाइल भी नहीं था। इसके बाद शंकर ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Jalandhar Kulhad Pizza Couple : फिर सुर्खियों में जालंधर कुल्हड़ पिज्जा कपल, एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, कहीं तलाक …

पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

सदर थाना पुलिस का कहना है कि शंकरलाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू हो चुकी है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Girl Sold in Haryana: गोरखपुर की युवती को हरियाणा में बेचने का मामला, आरोपी ने पिता से ही मांग लिए 2 लाख रुपये