होम / Sirsa Crime News ट्रक की प्रेशर टंकी में मिली 8 किलो 400 ग्राम अफीम

Sirsa Crime News ट्रक की प्रेशर टंकी में मिली 8 किलो 400 ग्राम अफीम

• LAST UPDATED : March 15, 2022

Sirsa Crime News

इंडिया न्यूज, सिरसा।
Sirsa Crime News गांव कासी का बास के पास एंटी नारकोक्सि सेल (Anti narcotics cell) ने एक ट्रक से 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने चालक व परिचालक के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोक्सि सेल की टीम गत दिवस गश्त के दौरान कासी का बास के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रूकवाया। इसके बाद पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की तो प्रेशर टंकी में 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।

चालक व परिचालक गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान चालक की पहचान शमशेर सिंह निवासी नगराना व परिचालक की पहचान हरबंस निवासी भडौलावाली के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT