होम / Sirsa Crime News : उधार दिए रुपए वापस मांगे तो व्यक्ति ने किया ऐसा हाल …., केस दर्ज

Sirsa Crime News : उधार दिए रुपए वापस मांगे तो व्यक्ति ने किया ऐसा हाल …., केस दर्ज

• LAST UPDATED : November 4, 2024
  • 12 बोर की बंदूक और 13 कारतूस बरामद

  • घायल के बयान पर आरोपी पर मामला दर्ज

  • पीड़ित ने आरोपी से लेने हैं 19 हजार रुपये

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Crime News : सिरसा के गांव देसू मलकाना में उधार दिए रुपए वापस मांगने से गुस्साए एक व्यक्ति ने बंदूक से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस पर कालांवाली थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव देसू मलकाना निवासी गुरलाल सिंह खेतीबाड़ी करता है। गुरलाल सिंह का कहना है कि उसने गांव के गुरमेल सिंह को 19 हजार रुपये उधार दिए थे।

Sirsa Crime News : गुरमेल सिंह ने हवाई फायरिंग की

गत दिवस उसने गुरमेल सिंह से अपने रुपये वापस मांगे तो गुरमेल ने कहा कि वह शाम को रुपये वापस दे देगा। गुरलाल सिंह का कहना है कि रात 10 बजे गुरमेल सिंह उसके चाचा मक्खन सिंह के घर के बाहर आया। यहां चाचा का लडक़ा बिंदर सिंह भी खड़ा था। गुरलाल ने गुरमेल से 19 हजार रुपये वापस मांगे तो गुरमेल सिंह आग बबूला हो गया और उससे मारपीट। इसके बाद गुरमेल सिंह अपने घर गया और 12 बोर की बंदूक व गोलियां से भरा पट्टा ले आया। इसके बाद गुरमेल सिंह ने बंदूक से हवा में दो फायर किए।

UCO Bank Robbery : पानीपत बैंक में चोरी की थी बड़ी योजना, पर प्लान धरे के धरे रहे गए, जैसे ही तोड़ने लगे दीवार…

आरोपी गुरमेल के खिलाफ केस दर्ज

गुरलाल सिंह का कहना है कि उसने व बिंदर सिंह ने गुरमेल सिंह को पकड़ लिया और उसके हाथ से बंदूक व गोलियां से भरा पट्टा छीन लिया। पट्टे में 13 गोलियां थी। इसके बाद गुरमेल सिंह भाग गया। फिलहाल घायल गुरलाल को घरवालों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर गुरलाल सिंह का बयान दर्ज किया। गुरलाल ने बंदूक व गोलियां पुलिस को सौंप दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी गुरमेल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Car Caught Fire : कार में लगी आग, जिंदा जले पिता और दो बेटियां, पांच की हालत गंभीर