होम / Sirsa Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे 8 युवकों से मिले अवैध हथियार, गश्त कर रही पुलिस ने दबोचा

Sirsa Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे 8 युवकों से मिले अवैध हथियार, गश्त कर रही पुलिस ने दबोचा

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025
  • अवैध हथियारों में 3 अवैध पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद

  • कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी पुलिस

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Crime News : सिरसा के सेक्टर-20 स्थित हुडा ग्राउंड के पास रात पुलिस ने 8 युवकों को अवैध हथियार व जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। उक्त सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Sirsa Crime News : गश्त के दौरान की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार एबीवीटी स्टाफ सिरसा में तैनात एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व मेें पुलिस बीती रात दिल्ली पुल पर गश्त कर रही थी कि इसी दौरान हुडा ग्राउंड के पास पुलिस को सड़क पर कई युवक बैठे दिखाई दिए। युवकों के पास ही तीन गाड़ियां भी खड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने युवकों को घेरकर दबोच लिया।

ये हुई आरोपियों की पहचान

पूछताछ करने पर युवकों की पहचान कमलदीप उर्फ दीप पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव बकरियांवाली सिरसा, सुखप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र नक्षतर सिंह निवासी घुकावाली सिरसा, मनीष पुत्र कुलदीप सिंह निवासी घुकांवाली, रोहताश पुत्र जगसीर सिंह निवासी गांव गंगा, राजीव कुमार पुत्र महावीर निवासी गांव धोतड़, सुरजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र राधेश्याम निवासी गांव बाजेकां, तुषार उर्फ बहादर पुत्र इंद्राज निवासी गांव बाजेकां व त्रिवेंद्र उर्फ तरुण पुत्र जगदीश निवासी गांव बाजेकां के रूप में हुई।

पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो कमलदीप के पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सुखप्रीत सिंह के पास से 315 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस, मनीष के पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल, रोहताश के पास 32 बोर का कारतूस, राजीव के  पास से 32 बोर का कारतूस, सुरजीत के पास से 32 बोर का कारतूस बरामद हुआ। इसी प्रकार तुषार व त्रिवेंद्र के पास से भी 32 बोर का कारतूस मिला।

Nuh News: नूंह में प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर बरसाए पत्थर, 2 पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह घायल, मची अफरा- तफरी

श्रीगंगानगर मेें रहने वाले सूरज से खरीदे थे हथियार

पूछताछ में आरोपी कमलदीप व मनीष ने बताया कि वे दो 32 बोर के अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस सूरज निवासी श्री गंगानगर से 2 लाख रुपये में खरीदकर लाए थे। आरोपी सुखप्रीत ने बताया कि वह 315 बोर का पिस्तौल व कारतूस विक्की निवासी आनंदगढ़ से 50 हजार रुपये में खरीदकर लाया था।

Gurugram Truck Tank Blast : जयपुर टैंकर फटने की यादें अभी थमी नहीं कि हरियाणा में भी डीजल टैंक फटा, कोई जानी नुकसान नहीं

खंगाला जाएगा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में आरोपियों से यह पता लगाया जाएगा कि वे किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। साथ ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में ये भी पता किया जाएगा कि आरोपियों द्वारा इन हथियारों से किसी वारदात को अंजाम दिया गया है या नहीं। आरोपियों की गाडिय़ों को भी पुलिस  ने जब्त कर लिया है।

Khedi Lakha Singh Murder Case : तीन आरोपी और दबोचे, बदमाशों ने सो राउंड गोलियां चलाकर की थी तीन लोगों की हत्या