Others

Sirsa: भगत सिंह स्टेडियम में किसान आंदोलन…

सिरसा/अमर सिंह जयनी

सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे किसान आंदोलन (farmers’s protest) को 6 जुलाई को 9 महीने पूरे हो जाएंगे. सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा ने अब 6 जुलाई को भगत सिंह स्टेडियम में किसान महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगे. सम्मेलन में कई दिग्गज किसान संगठनों के नेता भी शामिल होंगे. इस महा सम्मेलन में योगेंद्र यादव , डॉ दर्शन सिंह , योगेंद्र उग्रा , रुलदू सिंह मानसा , जगजीत सिंह दल्लेवाल , सोनिया मान , रवि सिसर सहित अनेक किसान नेता मौजूद होंगे.

हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रलाह्द सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 6 जुलाई को किसान  महासम्मेलन को लेकर हरियाणा किसान मंच के बैनर तले किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने लगातार गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर किसानों को महासम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा है. भारूखेड़ा ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों का पेट भरने वाले अन्नदाता को भी खत्म करने के लिए तीन काले कानून बना डाले. सरकार के बनाए गए इन्हीं तीनों काले कानूनों के विरोध में आज देश का किसान सड़कों पर है, लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है. सरकार और उसके नुमाइंदे अंबानी-अडानी घरानों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं,क्योंकि सरकार ने दोनों घरानों से बड़ी डील की थी, लेकिन सरकार की मंशा पर किसानों ने पानी फेर दिया.

सरकार ने सोचा था कि कोरोना काल में सभी कानून बनाकर जनता पर थोप दिए जाएं, ताकि बाद में कोई आवाज न उठाए, लेकिन जागरूक जनता ने सरकार को उसी की भाषा में जवाब देने की ठान ली है. जब तक सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक किसान यहां से हिलने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को 6 जुलाई को 9 महीने पूरे हो जाएंगे जिसके विरोध स्वरूप 6 जुलाई को महा सम्मलेन आयोजित किया जाएगा.

 

 

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

20 mins ago