होम / लिंगानुपात में सिरसा अव्वल, सीएम से मिला सम्मान

लिंगानुपात में सिरसा अव्वल, सीएम से मिला सम्मान

• LAST UPDATED : March 8, 2021

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा को लिंगानुपात में प्रथम आने पर सम्मानित किया है। उपायुक्त प्रदीप कुमार व पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में भी आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया था। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने  इस अवसर पर कहा कि सिरसा लिंगानुपात में प्रदेश भर में अव्वल आया है, जिसके लिए सभी संबंधित विभाग, संस्थाएं व जिलावासी बधाई की पात्र है। इस अवसर पर स्टेट लेवल ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन द्वितीय स्थान पाने वाली गांव कागदाना की बेटी बुसरा को भी सम्मानित किया गया।

वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रदेश में फिर से पहले स्थान पर आया है। अब जिला सिरसा का लिंगानुपात 949 है और इसमें निरंतर सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला लिंगानुपात के मामले में वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी अव्वल रहा है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं। इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिला के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे। लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी कारगर सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं व बेटियों के लिए अनेक योजनाएं शुरु की है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव कागदाना की बेटी बुसरा को 2100 रुपये नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। बुरसा ने गत गत दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित स्टेट लेवल ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुसरा ऑरोही मॉडल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की 11वीं कक्षा की छात्रा है। इस अवसर पर बुरसा के पिता मुमताज खान भी मौजूद थे। बुरसा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया। बुसरा ने कहा कि यह उनके व उनके परिवार के लिए गौरव का  मौका है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी अचानक क्यों पहुंचे करनाल के घोघड़ीपुर गांव, जानें पूरी खबर
Jayant Chaudhary: ऐसी क्या मजबूरी रही जो जयंत चौधरी है चुनावी रेस से दूर, आखिर क्यों नहीं भर रहे चुनावी मैदान में हुंकार
Faridabad Crime: खुदा के घर में भी नहीं रुक रही हैवानियत, मस्जिद के बाथरूम में किया कुछ ऐसा काम, 6 साल का बच्चा बना हवस का शिकार
Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना रोड शो
Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना
Manohar Lal Khattar: हरियाणा में BJP को एक और बड़ा झटका, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने थामा कांग्रेस का दामन
Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox