अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा को लिंगानुपात में प्रथम आने पर सम्मानित किया है। उपायुक्त प्रदीप कुमार व पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में भी आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया था। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सिरसा लिंगानुपात में प्रदेश भर में अव्वल आया है, जिसके लिए सभी संबंधित विभाग, संस्थाएं व जिलावासी बधाई की पात्र है। इस अवसर पर स्टेट लेवल ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन द्वितीय स्थान पाने वाली गांव कागदाना की बेटी बुसरा को भी सम्मानित किया गया।
वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रदेश में फिर से पहले स्थान पर आया है। अब जिला सिरसा का लिंगानुपात 949 है और इसमें निरंतर सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला लिंगानुपात के मामले में वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी अव्वल रहा है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं। इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिला के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे। लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी कारगर सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं व बेटियों के लिए अनेक योजनाएं शुरु की है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव कागदाना की बेटी बुसरा को 2100 रुपये नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। बुरसा ने गत गत दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित स्टेट लेवल ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुसरा ऑरोही मॉडल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की 11वीं कक्षा की छात्रा है। इस अवसर पर बुरसा के पिता मुमताज खान भी मौजूद थे। बुरसा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया। बुसरा ने कहा कि यह उनके व उनके परिवार के लिए गौरव का मौका है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…