India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शहजदीप पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी रानियां रोड, घंटा घर चौक, सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का हिसार रोड पर ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टीट्यूट के माध्यम से उसने ठगी को अंजाम दिया।
विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी भरोखां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शहजदीप ने कनाडा भेजने के नाम पर उससे 16 लाख रुपए लिए। लेकिन न तो वीजा प्रक्रिया पूरी की गई और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड अवधि के दौरान ठगी की राशि बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से अपील की है कि स्टडी और वर्क वीजा के लिए केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर से ही संपर्क करें। फर्जी संस्थानों और धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतें। यह मामला एक गंभीर है, इसलिए फर्जी वीजा एजेंटों और संस्थानों के झांसे में न आएं। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…