सिरसा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रदेश के कई जिलों में बनी भूमि प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं का चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उद्घाटन किया। गुरूवार सुबह हुए कार्यक्रम के दौरान सिरसा की भी पांच प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया गया है। सिरसा के लघु में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा, जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां सहित अन्य मौजूद थे। सिरसा में आज जिन पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन हुआ है उनमें ऐलनाबाद व डबवाली में मुख्य प्रयोगशाला, डिंग, कालांवाली व रानियां में प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया है।
उपायुक्त अनीश यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि सिरसा जिला के किसानों को इन प्रयोगशालाओं के उद्घाटन से खासा लाभ होगा। अब वे मिट्टी व पानी की जांच करवाकर फसल उत्पादन में लाभ ले सकते हैं। जांच के किसानों को पता चल पाएगा कि उनकी भूमि पर फसल बिजाई व अच्छे उत्पादन के लिए किस खाद, कीटनाशक की जरूरत है। उस हिसाब से लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।