होम / Sirsa Incident : घर में बने पानी के टैंक में डूबे दो बच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Sirsa Incident : घर में बने पानी के टैंक में डूबे दो बच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Incident, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली के निकट पंजाब क्षेत्र स्थित वार्ड नं. 6 की कबीर बस्ती में स्थित एक घर में बने पानी के टैंक में डूबने से 2 बच्चों वंश (9) और कार्तिक (5) की मौत हो गई। इस कारण पूरे परिवार में कोहराम छा गया। ताराचंद ने रोते हुए कहा कि आखिर हमने किसी का क्या बिगाड़ा कि इस मनहूस क्षण को देखने के लिए विवश होना पड़ा।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पिता ताराचंद ने कहा कि दोपहर में वे सभी घर में रहे थे वहीं उनके बच्चे घर के आंगन में ही खेल रहे थे। लेकिन इसी दौरान दोनों बच्चे घर में बनी पानी के टैंक में जा गिरे। पड़ोसी की लड़की ने आकर घटना की सूचना दी। जिस पर तुरंत दोनों बच्चों को टैंक से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल ने डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये बोले थाना प्रभारी

वहीं, किलियांवाली पुलिस थाना प्रभारी इकबाल ने बताया कि बच्चों के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Sonipat Road Accident : बुजुर्ग दंपति की सड़क हादसे में मौत, 6 साल का पौता भी जख्मी

यह भी पढ़ें : Punjab University Issue Updates : नहीं सिरे चढ़ी वार्ता, पंजाब सीएम ने साफ किया मना

Tags: