सिरसा:अमर सिंह जायानी
फरीदाबाद के आई विजिलेंस टीम ने डबवाली के सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा .
ये था मामला
विजिलेंस टीम ने जंड वाला निवासी सुक्खा सिंह की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि देने के लिए शिकायतकर्ता ने अनाज मंडी स्थित अपनी आढ़त की दुकान पर बुलवाया जहां उसे विजिलेंस की टीम ने दो लाख रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया .शिकायतकर्ता सुक्खा सिंह ने बताया कि उसके पिता अफीम तस्करी मामले में सजायाफ़्ता है. और कुछ दिन के लिए घर छुट्टी पर आया हुआ है. फिर से हाजिर नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया. उन्होंने बताया कि डबवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने उनके पिता को घर से गिरफ़्तार किया था. सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार लगातार उनके परिवार के खिलाफ शह देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहा था. और इसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहा भी कर रहा था. उन्होंने बताया कि एक लाख रुपए की राशि उसे पहले भी दे चुके थे. और दो लाख रुपए और मांग रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस विभाग के एडीजीपी पीके अग्रवाल को दी थी.
शिकायत के आधार पर फरीदाबाद विजिलेंस के डीएसपी कैलाश चंद्र की अगुवाई में टीम सिरसा पहुंची और आरोपी को दो लाख की राशि की रिश्वत लेते रांगे हाथों पकड़ा लिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर पूर्व में अभय सिंह चौटाला का PSO भी रह चुका है. जिस CIA को बड़े क्राइम को रोकने के लिए जाना जाता है और आज सीआईए का सब इंस्पेक्टर के रिश्वत की राशि लेते गिरफ़्तार होना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल उठता है.
अगर आप भी रोमांस से लेकर क्राइम तक के मजे एक साथ लेना चाहते हैं…
दुनियाभर में सुन्नी-शिया के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन…
आज के दौर में 10 रुपए में भरपेट खाना मिलना काफी मुश्किल है। बढ़ती महंगाई…
हरियाणा में इस समय नई विधानसभा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच विवाद जारी है।…
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…