होम / Sirsa Murder News मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, एक को किया घायल

Sirsa Murder News मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, एक को किया घायल

• LAST UPDATED : February 18, 2022

Sirsa Murder News मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, एक को किया घायल

शिल्पी जैन, सिरसा

Sirsa Murder News : रात्रि के समय मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी व एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अरोपियोंं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।(Sirsa Murder News)  गांव बचेर के बाला जी पट्रो केयर पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज यादव और तीन अन्य सेल्जमैन अनिल, सुभाष व संतोष ने वीरवार रात को लगभग 9 बजे पट्रोल पंप बंद किया। चारोंं युवक खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 10 बजे अपने कमरे मेंं चले गए।

पहले पेट्रोल डालने को लेकर हुई गाली गलौज

गांव के तीन युवक काले रंग के हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग साढे 10 बजे पट्रोल पंप पर पहुंचे। घटना केसमय पंप का मनैजर पंकज पेशाब कर अपने कमरे की ओर जा रहा था। सतबीर नामक युवक ने मैनेजर पंकज को नाम लेकर आवाज लगाई और मोटरसाइकिल मेंं पट्रोल डालने के लिए कहा। पंकज यादव ने पट्रोल पंप बंद होने के कारण पेट्रोल डालने से मना कर दिया और अपने कमरे मेंं चला गया। पट्रोल डालने से मना करने पर मोटरसाइकिल सवार युवकोंं को गुस्सा आ गया। सतबीर व मनीश हाथों मेंं पिस्तौल ले कमरे मेंं जा घुसे और पंकज यादव के साथ गाली-गलौज करने लगे।

गोली चला कर भागा युवक

बात बढऩे पर कमरे मेंं मौजूद सेल्जमैनोंं ने दोनो युवकोंं को पकडऩे की कोशिश की तो सतबीर ने गोली चला दी। गोली सीधी पंकज की छाती मेंं लगी और पंकज वहीं गिर गया। (Sirsa Murder News) दूसरी गोली अनिल कुमार के हाथ मेंं लगी। गोली चलाने के बाद तीनोंं युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजस्थान की और ओर भाग गए। कमरे मेंं मौजूद दूसरे सेल्जमैनोंं ने पंप मालिक गगनदीप को घटना की सूचना दी। दोनो घायलोंं को सिरसा के नागरिक अस्पताल मेंं ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने पंकज को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। अग्रौहा पहुंचने पर चिकित्सकोंं ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। अनिल सिरसा केनागरिक अस्पताल मेंं उपचाराधीन है।

सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में

Sirsa News
Sirsa News

घटना की सूचना मिलते ही डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बेनीवाल, रानियां थाना के प्रभारी साधू राम व करीवाला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवक अनिल कुमार पुत्र मैडी लाल यादव की शिकायत पर गांव बचेर निवासी सतबीर उर्फ सत्या पुत्र सुरेन्द्र, मनीश पुत्र रजी राम व एक अन्य नामालुम व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया है। (Sirsa Murder News) आरोपी फरार है और पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरोंं की फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन मेंं जुटी हुई है। मृतक युवक पंकज यादव पुत्र मुकंदी लाल उतर प्रदेश केइरादतपुर धर्मगंतपुर जिला फतेहपुर का रहने वाला है। पिछले काफी समय से उक्त पट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा था।

पंप पर हुई मैनेजर पंकज की हत्या के मामले में हमने तीन टीमो का गठन कर सीआईए निरीक्षक सिरसा कृष्ण कुमार, रानियां थाना प्रभारी साधूराम व चौकी इंचार्ज करीवाला शामिल किया है जो आरोपियोंं की धरपकड़ में लग गए है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपियोंं की फोटो जारी किए गए है। जल्द ही सभी अरोपी पुलिस की गिरफ्त मेंं होगें।

Also Read : High Power Purchase Committee Meeting में की गई 1 हजार करोड़ रुपये के सामान की खरीद : मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox