होम / Sirsa: ब्रह्मलीन स्वामी भगवान देव परमहंस के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Sirsa: ब्रह्मलीन स्वामी भगवान देव परमहंस के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

• LAST UPDATED : July 25, 2021

सिरसा/अमर जयानी

सिरसा के अखिल भारतीय धर्मसभा की तरफ से ब्रह्मलीन स्वामी भगवान देव परमहंस के जन्मदिन के पावन अवसर पर स्वामी दिनेशानंद के पावन सानिध्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी दिनेशानंद ने आकर रक्तदानियों को आशीर्वाद दिया। रक्तदान में धर्मसभा से जुड़े सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और स्वामी दिनेशानंद को गुरुपूर्णिमा की शुभकामनायें भी दी।

स्वामी दिनेशानंद ने कहा कि आज सिरसा की पावन धरां पर रक्तदान शिविर लगाया गया है। इतना सुंदर आयाम स्थापित किया गया है,क्योंकि रक्तदान महादान है। इसलिए समय समय पर ऐसे शिविर होने चाहिए, ताकि रक्त की पूर्ति हो पाये। हमेशा से ही धर्मनगरी रही है। समय समय पर बड़े धार्मिक आयोजन होते रहे है। बाबा बिहारी की तपस्थली रही है। सिरसा नगरी बहुत ही सुंदर व दिव्य है। लेकिन आजकल किसान आंदोलन चल रहा है। चूंकि सिरसा में किसान भी अधिक है। ऐसे में मैं तो यही कहूंगा कि  किसानों को भी अब समझना चाहिए कि सरकार देश हित, समाज हित व राष्ट्र हित में निर्णय ले रही है। स्वार्थ हित की पूर्ति के लिए देश हित को दाव पर नहीं लगा सकती, ये हमको समझना होगा। यह दायित्व भी है कि हम सब स्वार्थ का परित्याग कर देश हित में सोचे। किसान भाईयों को मैं ये कहूंगा कि इनके मरहम को समझिए, जानिए और देश हित में व राष्ट्रहित में जो भी कार्य सरकार कर रही है, उनमें अपना अनुदान दें, सहयोग करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT