India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Wife Murder : हरियाणा में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जी हां, यहां सिरसा प्रीत नगर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मालूम हुआ है कि पति शराब का आदी था जिसको लेकर उसकी पत्नी अक्सर उसे मना करती थी। फिलहाल शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको जानकारी दे दें कि जिस महिला की हत्या की गई है उसकी पहचान अबूतगढ़ निवासी हरप्रीत कौर (33) के रूप में हुई है। 16 वर्ष पहले भूना निवासी दर्शन सिंह उर्फ बलजिंदर सिंह के साथ उसकी शादी हुई थी। मालूम हुआ है कि अक्सर उन दोनों में झगड़ा रहता था। पति दर्शन सिंह कोई काम नहीं करता था और शराब पीता था।
शराब पीने से मना करने पर झगड़ा काफी बढ़ गया और पति दर्शन ने हरप्रीत कौर के सिर पर रॉड मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लोगों ने ही उसकी बेटी की हत्या की सूचना उसे। मौके पर पहुंचने पर हरप्रीत कौर का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया।
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कि, जाएंगे अंतिम दर्शन हरियाणा के पूर्व…
हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है।…
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…