होम /
Sirsa: विधानसभा सीट पर उपचुनाव शेड्यूल… जानिए
Sirsa: विधानसभा सीट पर उपचुनाव शेड्यूल… जानिए
सिरसा
सिरसा के ऐलनाबाद हलके में उपचुनाव का कार्यक्रम शुरु हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि ऐलनाबाद सीट करीब पिछले आठ महीनों से खाली पड़ी है। इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ इस्तीफा दिए जाने के बाद यह यह सीट खाली है।
जिले में चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। बता दें एक अक्तूबर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। वहीं 8 अक्तूबर से नामांकन-पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उसके बाद 11 अक्तूबर को नामांकन-पत्रों की छंटनी होगी और 13 अक्तूबर तक उपचुनाव के लिए नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे। वहीं इसी के साथ 30 अक्तूबर को ऐलनाबाद में मतदान प्रक्रिया होगी और 2 नवंबर को ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
दरअसल, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने 27 जनवरी को विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा सौंपा था। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनका इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था। और ऐलनाबाद हलके की सीट को रिक्त घोषित कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
ऐलनाबाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि उपचुनाव के लिए उम्मीदवार चाहे बीजेपी हो या जेजेपी वह दोनों की पूरी मदद करेंगे।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें