सिरसा/अमर ज्याणी
कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, पडोसी राज्य पंजाब में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे है, सिरसा की बात की जाये तो पिछले 2 दिनों में कोरोना के 28 नए मामले सामने आये है, जिसके बाद अब एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, सिरसा के सी एम ओ कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की है की लोग कोरोना के बचाव के लिए मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें.
बता दें सिरसा के सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया की कोरोना के मामले पिछले दो दिनों में बढ़ने लगे हैं, सिरसा में पिछले दो दिनों में कोरोना के 28 मामले सामने आये है, उन्होंने कहा की लोग लापरवाही कर रहे हैं, बिना मास्क के बाजारों में नज़र आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है, सीएमओ ने कहा की वेक्सिनेशन का कार्य भी ज़िले में चल रहा है अब तक करीब 80 हज़ार लोगों को वेक्सिनेशन लगा दी गई है।