India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Viral News : कहते हैं जब कुछ कर गुज़रने की ठान लें तो उम्र आड़े नहीं आती। उसके लिए सिर्फ चाहिए जोश और जुनून। यही जोश और जुनून देखने को मिला है हरियाणा के एक छह वर्षीय बच्चे में। हरियाणा के सिरसा जिले के छह वर्षीय मोहब्बत भगवान श्रीराम और उनके अयोध्या मंदिर से बहुत प्रभावित हैं। इस बाल मन में राम मंदिर के प्रति असीम श्रद्धा भाव है, जिसके चलते मोहब्बत ने अबोहर के किलियांवाली गांव से अयोध्या तक 1100 किमी की दौड़ लगाने का संकल्प लिया है। बाल दिवस के अवसर पर मोहब्बत ने यह सफर शुरू किया और इसे पूरा करने में करीब दो महीने का समय लगेगा।
जानकारी देते हुए मोहब्बत के पिता रिंकू कुमार ने बताया कि उनका बेटा मोहब्बत यूकेजी में पढ़ता है और राम मंदिर के उद्घाटन पर जगह-जगह शोभा यात्राओं से प्रेरित होकर उसने अयोध्या तक दौड़ लगाने की ठानी है। अबोहर के बालाजी धाम मंदिर में विधि-विधान से पूजा के बाद मोहब्बत को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मोहब्बत प्रतिदिन 15-20 किमी दौड़कर अपना सफर तय कर रहा है।
उसका लक्ष्य जनवरी में अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करना है। इस यात्रा के माध्यम से मोहब्बत नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है। जहां भी मोहब्बत रुकता है, लोग उसका हौसला बढ़ा रहे हैं। मोहब्बत पहले भी अबोहर से लुधियाना तक दौड़कर पंजाब के समाजसेवी अनमोल कवातड़ा से मिला था। उस अनुभव ने उसकी दृढ़ शक्ति को और मजबूत किया। राम लला के नन्हें भक्त मोहब्बत ने अपनी दौड़ से ओलंपिक में हिस्सा लेने की इच्छा भी जाहिर की है और अपने इस प्रयास से समाज को प्रेरित करने की कोशिश की है।
40 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई सड़क…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Breach In Vice President's Security In Haryana : आज हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि…
राज्य सरकार ने मानसून के दौरान जल संरक्षण का रखा लक्ष्य India News Haryana (इंडिया…
कहा-भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी भी है India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Woman Beaten Death : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में…