इंडिया न्यूज, अंबाला:
Snatching at PNB ATM: अंबाला कैंट में स्टाफ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर 2 नकाबपोशों ने युवक से 50 हजार रूपए छीन कर फरार हो गए। शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी दीक्षांत पीएनबी के एटीएम में रुपए जमा करवाने के लिए गए थे, वह एटीएम में घुस ही रहे थे कि तभी वहां मौजूद 2 नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से झपटा मार लिया।
दीक्षांत बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे भी भागे, लेकिन बदमाश के साथर जो पहले से एक्टिवा स्टार्ट करके खड़ा था उसके साथ फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही अंबाला कैंट थाना पुलिस सहित सीआईए की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी लेकिन रात होने के चलते बैंक के सीसीटीवी नहीं खंगालने में नाकाम रही। आसपास की दुकानें भी बंद होने के कारण बदमाशों का अभी तक कोई ओर सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
जांच अधिकारी सुखदेव ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार को छुटटी होने के कारण सोमवार को सीसीटीवी खंगाला जाएगा, ताकि बदमाशों को पहचान कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। दीक्षांत भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत देते हुए बताया है कि मच्छी मोहल्ले में हरमिलाप मेडिकल स्टोर संचालक उसका दोस्त है। पहले भी कई बार वह उनके पैसे एटीएम के जरिए खाते में डलवा देता था।
शनिवार को भी वह दुकान बंद होने के बाद 50 हजार रुपए की राशि लेकर जमा करवाने गया था। अपना वाहन खड़ा करने के बाद जेब से पैसे निकाले ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाश ने हमला कर दिया। मैंने पहले भी कई बार पंजाब नेशनल बैंक के इसी एटीएम में पैसे जमा करवाए हैं, उस समय तो सिक्योरिटी गार्ड होता था। शनिवार को ही सिक्योरिटी गार्ड नहीं था।
शिकायतकर्ता दीक्षांत भाटिया ने बताया है कि बदमाशों ने एक्टिवा सड़क की दूसरी दिशा में खड़ी की हुई थी। रुपए छीनने के बाद उनका पीछा करते हुए देखा कि काले रंग की एक्टिवा थी और उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पहले भी अंबाला कैंट के बैंक आॅफ बड़ौदा, स्टेट बैंक के एटीएम में हुई छीना झपटी की वारदात को बदमाश काले रंग की एक्टिवा पर ही अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
Read More: Programme On Bastara Toll: पराली जलाने के खिलाफ कानून हटने पर किसानों ने बसताड़ा टोल पर मनाया जश्न
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Medical Camp: पिंजौर के वार्ड 20 में पंडित केदारनाथ शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Water Supply: गुरुग्राम में अब 25 सेक्टरों के लोगों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Saras Mela 2024: हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इन दिनों दिल्ली…