इंडिया न्यूज, Snowfall In Himachal : हिमाचल के रोहतांग व बारालाचा दर्रा समेत कई ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी देखने में आई है। उधर कुल्लू-लाहौल में झमाझम बारिश हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में दो दिनों से बारिश जारी है। जिस कारण यहां जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
बता दें कि बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा, बारालाचा सहित मनाली और लाहौल ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं। वहीं, लाहौल घाटी में बर्फभारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग टॉप के पास बर्फ जमने से कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। वहीं मौसम के हालात को देखते हुए एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि लोग बारालाचा दर्रे से यात्रा न करें। मौसम के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें।
मालूम रहे कि पहाड़ों में लगातार बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली में तापमान गिरने से ठंडक ज्यादा बढ़ गई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मशोबरा शिमला 21.0, मनाली में 48.0 और गोहर मंडी में 15.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में भी आज मौसम खराब बना हुआ है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.8, भुंतर 18.3, कल्पा 11.2, सुंदरनगर 20.4, ऊना 23.4, नाहन 22.7, केलांग 8.3, धर्मशाला 19.8, सोलन 19.0, मनाली 14.2, पालमपुर 17.5, कांगड़ा 21.3, बिलासपुर 21.0, मंडी 21.1, हमीरपुर 21.0, डलहौजी 15.0, चंबा 21.0, जुब्बड़हट्टी 17.5, कुफरी 13.8, रिकांगपिओ 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Comedian Raju Srivastava Passes Away : जिंदगी की जंग हारे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
एआई सेंटर बनने से एआई अनुसंधान और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित होगा हरियाणा…
पांच डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन ली कब्जे में विजय कौशिक,…
संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश अनिल विज ने बस…
कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने ली अधिकारियों की बैठक कार्यक्रम में बेटी बचाओ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini : हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं का समय से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी…