होम / Faridabad में महज दो माह में “कथित लव जिहाद” के इतने मामले आए सामने, सात नाबालिग लड़कियां शामिल

Faridabad में महज दो माह में “कथित लव जिहाद” के इतने मामले आए सामने, सात नाबालिग लड़कियां शामिल

• LAST UPDATED : November 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद जिला में पिछले दो महीनों में कथित लव जिहाद के आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें सात नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। इस लड़कियों के गायब होने पर परिवार और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। पीड़ित परिवारों के साथ हिंदू संगठनों ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

Faridabad : दोषियों गिरफ्तारी और लड़कियों की बरामदगी की मांग

दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और लड़कियों की बरामदगी की मांग की। एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को फोन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने लड़कियों की जल्द बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए।

पुलिस ने अब तक इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखाई

वहीं पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखाई, और कई बार बच्चियों की खोज के लिए उनसे ही गाड़ी का इंतजाम करने को कहा गया। पुलिस पर देरी के आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवारों ने एसीपी से कार्रवाई की उम्मीद जताई है। फरीदाबाद के आठ अलग-अलग थानों में दर्ज इन मामलों में हिंदू संगठन जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि गायब बच्चियों को सुरक्षित वापस लाया जा सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Road Accident Panipat : नेशनल हाईवे हल्दाना बॉर्डर के नजदीक सड़क हादसे में महिला की मौत

Sirsa Crime News : उधार दिए रुपए वापस मांगे तो व्यक्ति ने किया ऐसा हाल …., केस दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT