होम / भारत में कोरोना के इतने केस बढ़े, कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं

भारत में कोरोना के इतने केस बढ़े, कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं

• LAST UPDATED : April 22, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2,451 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं वहीं 54 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 14,241 हो गए हैं, वहीं ठीक होने की दर 98.75 0% पर अपरिवर्तित रही। अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई है। नए केस मिलने के साथ ही सक्रिय केस 14,241 हो गए हैं।

कल मिले थे 2380 संक्रमित केस

मालूम हो कि गुरुवार को 2,380 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 56 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,30,52,425 हो गई। गुरुवार को सक्रिय मामले 13,433 थे।

ओमिक्रॉन के 8 नए वेरिएंट का पता चला

देश के कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के दो नहीं, बल्कि 8 नए वेरिएंट का पता चला है। इनमें से एक स्वरूप देश की राजधानी में भी मिला है, जिसकी पड़ताल इन्साकॉग और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के वैज्ञानिकों ने शुरू की है।

यह भी पढ़ें : जानिए कितने अंक गिरकर मार्कीट कारोबार कर रही

Connect With Us : Twitter Facebook