India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Mandi News : हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार फसल खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 6,833 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 6,191 करोड़ रुपये धान किसानों को और 642 करोड़ रुपये बाजरा किसानों को भुगतान किया जा चुका है। सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर किसान संतुष्ट है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 41,07,115 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 38,54,881 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,09,412 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। 3,93,724 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में 9,04,980 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 8,67,634 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार करनाल जिले की मंडियों में 7,78,259 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और 7,46,296 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। कैथल जिले में 7,64,805 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया है जिसमें से 7,43,876 मीट्रिक टन खरीदा गया है। अंबाला जिले में 4,59,375 मीट्रिक टन आवक में से 4,21,039 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।
यमुनानगर जिले की मंडियों में 4,46,166 मीट्रिक टन में से 4,14,766 मीट्रिक टन और फतेहाबाद जिले में 3,38,676 मीट्रिक टन में से 2,95,991 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा, जींद जिले की मंडियों में 1,55,514 मीट्रिक टन में से 1,39,387 मीट्रिक टन, सिरसा जिले में 99,075 मीट्रिक टन में से 83,818 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिले में 73,121 मीट्रिक टन में से 67,476 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 1,02,322 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 1,00,955 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 92,526 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 90,983 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…