इंडिया न्यूज, जम्मू।
जम्मू (Jammu Encounter) के सुंजवान के जलालाबाद इलाके में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जहां सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दस घायल हो गए। बता दें कि जो दो आतंकवादी मारे गए हैं वे दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी दिलबाग ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में हमारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद भी हो गया।
एडीजीपी मुकेश का कहना है कि उन्हें एक विशेष सूचना मिली थी कि आतंकवादी यहां छिपे हैं। जिस पर घेराव कर सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस दौरान उनके पास से दो एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
वहीं बता दे कि शहर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ जारी है जिस कारण ऐहतियात के तौर पर जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आंशिक रूप से बंद कर दी गई हैं। वहीं, सुंजवान मुठभेड़ स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में स्कूलों को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना के इतने केस बढ़े, कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…