India News Haryana (इंडिया न्यूज), Influencer Rajat Dalal : यूट्यूबर रजत दलाल द्वारा हाल ही में 140 की स्पीड से गाड़ी दौड़ा कर एक बाइक सवार को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने रजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। पुलिस आरोपित को नोटिस देने बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी उसके घर भी पहुंची पर मौके पर पुलिस को कोई नहीं मिला।
थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने इस बाबत रजत दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह वीडियो रजत के दोस्त कार्तिक छाबड़ा ने बनाया था। उल्लेखनीय है कि कई दिन से सोशल मीडिया पर एनएचपीसी चौक के पास हाईवे पर तेज गति से कार चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें ‘यूट्यूबर’ रजत की कार एक बाइक को भी टच करते हुए निकलती है। इसमें बाइक सवार गिर जाता है। गाड़ी में बैठी युवती उसे टोकती है, लेकिन रजत कहता है कि यह उसका रोज का काम है।
वहीं पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि रजत ने एनएचपीसी के पास एक कार शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए कार ली थी। घटना के सामने आने के बाद राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को पत्र लिख कर रजत दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।
पत्र में स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि ”इस तरह के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरे युवाओं को भी ऐसा करने के लिए उकसा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित रूप से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
Rajat Dalal: ‘ये तो रोज का काम…’, बाइक सवार को टक्कर मारकर बोला इन्फ्लुएंसर रजत दलाल
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…