India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident on Jind-Assandh Road : जींद-असंध मार्ग पर गांव हसनपुर के निकट मंगलवार सुबह बाइक को बचाने के चलते श्रद्धालुओं से भरी स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों मे पलट गई जिसमें एक फौजी की मौत हो गई। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक आर्मी में कार्यरत था और वह छुट्टी पर आया हुआ था। स्कोर्पियो सवार गोगामेडी से पूजा कर घर वापस लौट रहे थे। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव राहडा निवासी हैप्पी फौजी, विकास समेत आठ लोग पूजा-अर्चना के लिए गोगा मेडी गए हुए थे। सभी लोग स्कोर्पियो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे कि गांव हसनपुर के निकट जींद-असंध मार्ग पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के फेर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई, जिसमें स्कोर्पियो सवार हैप्पी (24) फौजी की मौत हो गई। जबकि गाड़ी चालक विकास, पारस, लक्की, विनय, प्रदीप, वंश और विकास घायल हो गए।
सभी घायलों को पहले सीएचसी अलेवा ले जाया गया। फिर उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप, लक्की तथा विकास की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गांव राहडा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा ने बताया कि मृतक हैप्पी वर्ष 2018 में आर्मी मे भर्ती हुआ था। परिजनों ने उसका रिश्ता भी तय किया हुआ था। फिलहाल वह छुटटी आया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Father Commits Suicide : हिसार की युवती की फोटो वायरल, पिता ने दी जान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…