India News (इंडिया न्यूज़), Soldier Shot Dead, चंडीगढ़ : रोहतक के गांव चमारिया में छुट्टी पर आए एक फौजी की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब फौजी भाई के बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। हत्या के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार रोहतक में एक फौजी मोहित (22) अभी 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन आज सुबह 9 बजे 3 बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल हत्या क्यों की गई, इस बात का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि मृतक मोहित की पोस्टिंग बरेली थी और 2 वर्ष पहले ही जाट रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। गांव में वह 15 दिन की छुटि्टयों पर आया हुआ था लेकिन अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी सामने यह भी आई है कि 3 वर्ष पहले यानि जून-2020 में मोहित का पिता भूप उर्फ भुला साइकिल पर खेत में जा रहा था और जब वह स्कूल के पास पहुंचा तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान 5 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें : Storekeeper Commits Suicide : सिविल अस्पताल में कार्यरत स्टोर कीपर ने किया सुसाइड
यह भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident : सिरसा के दंपति की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़ें : Anil Vij : पीजीआई रोहतक में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट जल्द शुरू होंगे : स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें : Nuh Violence Updates : बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक