India News Haryana (इंडिया न्यूज), Samadhan Camp: हरियाणा के सभी नगर निकायों में आज समाधान शिविरों का आयोजन किया गया है। सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। कुछ दिन पहले cm सैनी ने इस कैंप का आदेश दिया था। आपको बता दें हरियाणा में समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे। वहीं करनाल के नगर निगम कार्यालय में आयुक्त नीरज कुमार ने समाधान शिविर में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। दूसरी तरफ , फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर में DMC संजय बिश्नोई और जिला परिषद SEO अजय चोपड़ा और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
इसी बीच हरियाणा में आयोजित हुए समाधान शिविर में कुछ इलाके ऐसे थे जहाँ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि CM जारी करने के बाद अधिकारीयों को यह भी चेतावनी दी थी कि लोगों की बात सुनी जाए। इसी कर्म में झज्जर नगर परिषद में समाधान शिविर में चेयरमैन और जिला नगर आयुक्त माैजूद रहे, लेकिन कोई शिकायत लेकर नहीं आया। वहीं फतेहाबाद समाधान शिविर में एक महिला लक्ष्मी देवी रो पड़ी। उनका कहना है कि वो आय कम करवाने के लिए चक्कर काट रही हैं, लेकिन सुनवाई नही हो रही।
आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में CM सैनी ने आदेश जारी करते हुए अधिकारीयों को चेतावनी दी थी कि शिविर के दौरान कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए सबकी समस्याओं को ध्यान से सूना जाना चाहिए। लेकिन यमुनानगर में पहले दिन समाधान शिविर में 15 मिनट अधिकारी देरी से पहुंचे। निगम कार्यालय में 20 मिनट देरी से शिविर शुरू हुआ। शिविर में प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतें आई। आरोप लगाए गए कि प्लॉट के मालिक से लेकर आकार बदल दिए गए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…