प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat : ‘हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता’ पानीपत पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी समस्याएं 

  • प्रशासन का सबल प्रयास, नहीं हो किसी के साथ अन्याय: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया
  • जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे में 8 समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान, 6 को लंबित रखा 
  • 1 समस्या को किया रद्द, समिति की बैठक में 6 समस्याओं को पहली बार रखा गया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat : हरियाणा में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा)मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम व्यक्ति के साथ न्याय करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो शिकायतें पहुंचती है उनके समाधान का प्रशासन के सहयोग से प्रयास किया जाता है।

Panipat : अपने कार्य में पारदर्शिता बरते

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में पारदर्शिता बरते व जन समस्याओं को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करे। समिति की बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे के तहत समस्याओं की सुनवाई हुई। जिसमें 8 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया व 6 समस्याओं को आगामी सुनवाई के लिए रखा गया व 1 समस्या को रद्द कर दिया गया। इन समस्याओं में 6 समस्याओं को पहली बार रखा गया। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचती है उन पर प्रशासन गंभीरता से कार्य करता है व प्रशासन का यहीं प्रयास रहता है कि किसी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हों।

दोनों पक्षों की बात गंभीरतापूर्वक सुनी गई

मंत्री ने रमेश चंद्र वासी खंडरा की पिछली बैठक की लंबित शिकायत पर सुनवाई करते हुए इस समस्या पर कार्यवाही की व उसका मौके पर समाधान किया। दूसरी शिकायत भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी जो टीडीआई से संबंधित थी जिस पर कई देर तक दोनों पक्षों की बात गंभीरतापूर्वक सुनी गई व अंत में मंत्री ने इस समस्या को लेकर 15 दिन का समय दिया और उसे आगामी कार्यवाही के लिए लंबित रखा गया। तीसरी शिकायत दिनेश कौशिक वासी बाल जटान द्वारा रखी गई जो कि पिछली बैठक की लंबित थी जिसमें मंत्री ने सुनवाई करते हुए आई. ओ.सी.एल के अधिकारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उसका समाधान किया।

मौके पर समाधान

चौथी शिकायत ऋषि पाल वासी डाढौला ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसे भी आगामी सुनवाई के लिए रखा गया। पांचवी शिकायत डॉ.सुदेश वासी संजय कॉलोनी ने रखी जो कि पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसे भी प्रार्थी द्वारा मांगे गए समय के तहत आगामी 16 जनवरी तक लंबित रखा गया। छठी शिकायत बिजेन्द्र वासी राजा खेड़ी द्वारा रखी गई यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए आगामी कार्यवाही तक लंबित रखा गया।

सांतवी शिकायत संजीव कुमार दहिया नगर निगम पार्षद ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए इसका मौके पर समाधान किया गया। आठवीं शिकायत प्रमोद देवी वासी नगर निगम पार्षद ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए मौके पर इसका समाधान किया।

समस्या के संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट देने व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए

नौंवी शिकायत अभिषेक कुमार वासी अर्जुन नगर ने रखी यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी, जिस पर मंत्री ने सुनवाई की व इसे अगली बैठक के लिए लंबित रखा। दसवीं शिकायत संदीप शर्मा वासी उंटला ने रखी। इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए उसका मौके पर समाधान किया। ग्यारहवीं शिकायत राज नगर वासी वार्ड 31 ने रखी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए समस्या को रदद करने के  निर्देश दिए। बारहवीं शिकायत दलबीर वासी सैक्टर 8 ने रखी। जिस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए आगामी बैठक तक लंबित रखा गया। मंत्री ने इस समस्या के संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट देने व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने संज्ञान लेकर तत्काल समाधान किया

शिकायत नंबर 13 जो कि मदन लाल वासी अहर ने रखी। जिस पर मंत्री ने इसे गंभीरता पूर्वक सुना व मौके पर समाधान किया। चौदहवीं शिकायत सतबीर वासी सिवाह ने रखी। जिसका मंत्री ने मौके पर समाधान किया। पद्रंहवीं शिकायत अशोक, संजय वासी चुलकाना ने रखी। जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेकर तत्काल समाधान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेन्द्र सलुजा, जिला उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल के अलावा कष्टï निवारण समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Kumari Selja : परीक्षा फॉर्म पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने पर सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा -‘जो सरकार कफन पर भी जीएसटी…!! 

Faridabad : तारीख पर तारीख..10 साल से अधर में लटका पुल का निर्माण कार्य, मंत्री नागर ने की पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Drug Smugglers पर पुलिस का शिकंजा,नशे की बड़ी खेप सहित नशा तस्कर काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smugglers : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…

23 mins ago

Hisar नशा मुक्ति केंद्र में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई बड़ी और अहम खामियां आई सामने

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विश्वास…

1 hour ago

Selja’s Statement On MSP : किसानों की मांगों से पल्ला झाड़कर राज्य सरकारों के पाले में गेंद डालना चाहती केंद्र सरकार

कहा-एमएसपी निर्धारित करना केंद्र की जिम्मेदारी, केंद्र ही देगा एमएसपी को कानूनी दर्जा India News…

2 hours ago