इंडिया न्यूज, Haryana News : हरियाणा में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में यहां भारी वर्षा के चलते सोम नदी व पथराला नदियां उफान पर आ गई हैं। डेंजर जोन लेवल पार हो चुका है। जिस तरह से पहाड़ों पर लगातार भारी बारिश हो रही है उसके चलते इन दोनों नदियों में ओर पानी आ सकता है। फिलहाल इन दोनों नदियों में पानी डेंजर जोन में होने के कारण बाढ़ का खतरा पैदा होने लगा है।
बताया जा रहा है कि हथिनी कुंड बैराज पर अभी 7000 क्यूसेक तक पानी बह रहा है। विभाग द्वारा भी लोगों से अब अपील की जाने लगी है कि वह स्वयं व अपने बच्चों को नहरों और नदियों से दूर रखें। इस समय सोम नदी में डेंजर जोन 10000 से ऊपर है जबकि 14,160 क्यूसेक पानी चल रहा है वहीं पर पथराला नदी की क्षमता 4000 क्यूसेक है वहां 5000 से अधिक क्यूसेक पानी बह रहा है।
बाढ़ आने की स्थित को लेकरसिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर एस मित्तल का कहना है कि विभाग ने हर तरह से तैयारी पूरी की हुई है। पथराला नदी में पानी डेंजर जोन क्रॉस करने के बावजूद भी कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें : मणिपुर में भुस्खलन: 55 जवान दबे, 6 के शव मिले
यह भी पढ़ें : भारत में 130 दिन बाद कोरोना का जंप, 18819 नए केस