India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Cantt : अंबाला छावनी के एक घर में ठीक ठाक घर में बैठे परिवार के बीच अचानक दहशत का माहौल बन गया और परिवार अब तक सहमा हुआ है। दरअसल हुआ यूं कि अंबाला छावनी के लालकुर्ती बाजार स्थित घर में अचानक एक अजगर का बच्चा निकलने से वहां हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य अपने कमरे में बैठे हुए थे कि अचानक एक रोशनदान के पास से अजगर निकला। उसे देखते ही परिवार के लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे, इतने में ही अजगर पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया।
इस सहमे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समाजसेवी संस्था वंदे मातरम् दल के साथ मिलकर उस अजगर का रेस्क्यू करना चाहा, लेकिन अजगर कहीं नहीं मिला। छतों से लेकर नालियों में भी उसकी तलाश की गई। फिलहाल अजगर सामने नहीं आया, जिस वजह से स्थानीय लोग व परिवार अभी भी सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई करीब 5 से 7 फीट तक की है।
स्थानीय वासी नमन ने बताया कि घर में दिखने के बाद अजगर कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया। उनके घर के पास एक डेयरी है और ऐसे में मोटे-मोटे चूहे घूमते रहते हैं। ऐसे में अजगर का बच्चा उसी के चक्कर में आ गया होगा। उधर, वंदे मातरम् दल से भरत ने बताया कि अजगर अक्सर नदियों के आसपास पाया जाता है। वीडियो में दिखने वाला रसेल वाइपर है जो अजगर की तरह ही दिखता है और यह काफी जहरीला होता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…