India News Haryana (इंडिया न्यूज), Father in Law Shot Dead : बहादुरगढ़ के गांव मांडौठी में एक कलयुगी दामाद द्वारा अपने ही ससुर की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, वारदात करने के बाद हत्यारोपी दामाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
बता दें कि घटना रात के समय हुई, जब आरोपी दामाद मनेन्द्र अपने ससुर के घर के बाहर आकर गाली-गलौच करने लगा। जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिसको समझाने के लिए उसका ससुर संजय बाहर आया, लेकिन उसी दौरान आरोपी दामाद ने पिस्तौल से ससुर को गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन संजय को लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
संदीप ने बताया कि मृतक संजय की बेटी रिंकी की शादी करीब 5 साल पहले झज्जर के गांव सुहरा के रहने वाले मनिन्दर के साथ हुई थी। ससुराल वाले और दामाद उनकी बेटी को काफी तंग करते थे। कई बार समझौता भी दोनों पक्षों में हुआ, लेकिन हालात नहीं सुधरे, जिसके कारण सालभर से उनकी बेटी रिंकी अपने पिता के घर ही रह रही थी, जिसके चलते कई बार आरोपी ने उन्हें धमकी भी दी थी।