होम / Son Killed Father : खेत में काम करने को बाेला तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

Son Killed Father : खेत में काम करने को बाेला तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

BY: • LAST UPDATED : June 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Son Killed Father, रोहतक : हरियाणा के जिला रोहतक में एक बेटे द्वारा अपने ही पिता का मर्डर कर दिया गया है। गांव बलियानी के खेतों में पिता का शव मिला। वहीं हत्या के बाद से आरोपी बेटा मौके से फरार है। मौके पर पहुंचे स्थानीय खेत के किसानों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी।

जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र काम के लिए खेत में गई थे कि इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई जिसमें पुत्र तैश में आ गया और उसने पिता पर कस्सी से वार कर दिया। कस्सी लगते ही पिता जमीन पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगत उर्फ जग्तू (70) के रूप में हुई है। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को मौके पर बुलाया, जिसने गहराई से वारदात स्थल व शव की जांच पड़ताल की। फिलहाल शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : Man kills Live in Partner : लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव के आरी से किए टुकड़े, कुत्तों को परोसे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT