इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Murder Case) : भाजपा नेता एवं टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस की टीम बुधवार को हिसार थाना सदर पहुंच चुकी है। जांच के लिए गोवा पुलिस टीम सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर भी गई। वहां गोवा पुलिस के जवान ने बताया कि हम जांच के अनुसार स्थानों का दौरा करेंगे।
वहीं पहले पकडे गए सभी आरोपियों सुधीर सांगवान, सुखविंद्र, होटल मालिक एडविन, ड्रग्स तस्कर दत्ता प्रसाद और रमाकांत से लगातार गोवा पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं, उनकी लगातार जांच हो रही। अभी तक कि वीडियो वायरल में सुधीर और सुखविंद्र जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाते नजर आए हैं।
हिसार के एसएचओ मनदीप चहल ने बताया कि गोवा पुलिस और हरियाणा पुलिस सोनाली फोगाट के फार्म हाउस के साथ संत नगर स्थित सोनाली फोगाट के आवास पर जाएगी। इसके बाद गोवा पुलिस गुरुग्राम भी जाएगी, फिलहाल यह भी बता दें कि डीवीआर और लेपटॉप में डाटा गायब करने वाले आरोपी शिवम को हिरासत में ले लिया है।
वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा (Yashodhara) ने बताया कि गोवा जाने से पहले पीए सुधीर ने उसे बताया था कि वे 7 दिन के लिए गोवा जा रहे हैं, लेकिन हमें पता चला कि सुधीर सांगवान ने वहां पर केवल दो दिन के लिए ही रिजॉर्ट बुक किया था। बेटी ने पुन: कहा कि दो दिन के लिए रिजॉर्ट बुक किया था तो मुझे 7 दिन के लिए क्यों बताया। सुधीर ने साजिश के तहत मां की हत्या की है।
वहीं हत्या के इस मामले में सोनाली की बेटी यशोधरा, बहन, जीजा और भाई जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने जाएंगे। एक-दो दिन में उनकी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती है। परिवार को सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हत्याकांड मामले में अब तक हुई जांच की सारी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी गई है। सोनाली की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case : डीवीआर और लेपटॉप गायब करने का आरोपी काबू
यह भी पढ़ें : India Corona Todays Update : देश में आज फिर केस बढ़े
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर…
ऐलनाबाद से खरीद कर लाया था मकान मालिक, कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी…
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…