होम / Sonali Phogat Death Mystery : गोवा पुलिस लगातार कर रही जांच, सुधीर ने बनवाई थी प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड

Sonali Phogat Death Mystery : गोवा पुलिस लगातार कर रही जांच, सुधीर ने बनवाई थी प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 1, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat Death Mystery): सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या पर से पर्दा उठाने के लिए गोवा पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि गुरुवार को गोवा पुलिस (Goa Police) के अधिकारी हिसार में सोनाली के संत नगर वाले घर पहुंचे जहां पुलिस ने सोनाली की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की जांच की। डीड की जांच के लिए पुलिस तहसीलदार आफिस भी गई।

ज्ञात रहे कि गोवा में टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत हुई थी। जिस बारे में तह तक जाने के लिए गोवा पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि सुधीर ने प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड बनवाई थी। अब गोवा टीम गुरुग्राम जाएगी और वहां सोनाली के फ्लैट से सबूत जुटाएगी।

गोवा पुलिस की जांच मात्र एक औपचारिकता जैसी : रिंकू ढाका

वहीं सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने कहा कि गोवा पुलिस की जांच में बताया कि यह केवल आर्थिक मामले की जांच के लिए आई। हत्या का मुख्य मकसद अभी सामने नहीं आया। गोवा पुलिस ने कुछ नहीं कहा है, ये औपचारिकता जैसा है।

सोनाली के पति की भी रहस्यमयी हालात में हुई थी मौत

ज्ञात रहे कि सोनाली के पति संजय फोगाट (Sanjay Phogat) की वर्ष 2016 में मौत रहस्यम स्थिति में हुई थी जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। उसकी मौत के बाद सभी जमीन का इंतकाल और गिरदावरी सोनाली के नाम हो गई थी। इसमें से 3 एकड़ में सोनाली का ढंढूर फार्म हाउस और बाकी सवा 3 एकड़ में वेयर हाउस बना है।

यह भी पढ़ें : Haryana Congress Crises Again : हुड्डा और गुलाम नबी की मुलाकात पर घमासान

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : सीएम बोले-पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT