इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat Death Mystery): सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या पर से पर्दा उठाने के लिए गोवा पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि गुरुवार को गोवा पुलिस (Goa Police) के अधिकारी हिसार में सोनाली के संत नगर वाले घर पहुंचे जहां पुलिस ने सोनाली की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की जांच की। डीड की जांच के लिए पुलिस तहसीलदार आफिस भी गई।
ज्ञात रहे कि गोवा में टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत हुई थी। जिस बारे में तह तक जाने के लिए गोवा पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि सुधीर ने प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड बनवाई थी। अब गोवा टीम गुरुग्राम जाएगी और वहां सोनाली के फ्लैट से सबूत जुटाएगी।
वहीं सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने कहा कि गोवा पुलिस की जांच में बताया कि यह केवल आर्थिक मामले की जांच के लिए आई। हत्या का मुख्य मकसद अभी सामने नहीं आया। गोवा पुलिस ने कुछ नहीं कहा है, ये औपचारिकता जैसा है।
ज्ञात रहे कि सोनाली के पति संजय फोगाट (Sanjay Phogat) की वर्ष 2016 में मौत रहस्यम स्थिति में हुई थी जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। उसकी मौत के बाद सभी जमीन का इंतकाल और गिरदावरी सोनाली के नाम हो गई थी। इसमें से 3 एकड़ में सोनाली का ढंढूर फार्म हाउस और बाकी सवा 3 एकड़ में वेयर हाउस बना है।
यह भी पढ़ें : Haryana Congress Crises Again : हुड्डा और गुलाम नबी की मुलाकात पर घमासान
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : सीएम बोले-पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…