India News (इंडिया न्यूज), Sonali Phogat Death Case, चंडीगढ़ : भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सीबीआई की टीम की पिछले सप्ताह हिसार स्थित उनके आवास पर पहुंचने की बात कही जा रही है। टीम ने लॉकर खोला और सामान ले गई। वहीं सोनाली की बहन रुकेश पूनिया और उसके जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाए हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में सीबीआई ने लॉकर खोला। सीबीआई हमसे क्या छिपा रही है? हमने कई बार अनुरोध किया था। इसके बावजूद सीबीआई ने सहयोग नहीं किया।
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश और जीजा अमन पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले सप्ताह सीबीआई ने सोनाली फोगाट के लॉकर खोले हैं। उन्हें इस बारे में मंगलवार को जानकारी मिली। इस लॉकर को गोवा पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया के समय सील किया था। अमन पूनिया ने कहा कि इस मामले में वह मुख्य गवाह हैं। उनके बयान पर ही केस दर्ज किया गया था। सीबीआई टीम हमें सहयोग नहीं कर रही। हमसे केस की डिटेल छिपाई जा रही हैं। हमने सीबीआई से अनुरोध किया था कि लॉकर उनकी मौजूदगी में खोले जाएं। इसके बाद भी उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया।
सीबीआई हमसे क्या छिपा रही है। हम हिसार से बाहर गए हुए थे। मकान में नौकर थे। मंगलवार को लौटे तो पता लगा कि लॉकर खोले गए हैं। सोनाली की बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि सीबीआई पिछले कुछ समय से हमसे दूरी बना रही है। हमारी मौजूदगी में लॉकर खोले गए, हम इससे आहत हैं। हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई?
ज्ञात रहे कि 23 अगस्त, 2022 की सुबह सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद्र पर हत्या का केस दर्ज कराया था। गोवा पुलिस ने 25 अगस्त 2022 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में परिवारजनों की मांग पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था। दो महीने पहले इस मामले में सुधीर सांगवान को जमानत मिल चुकी है। सुखविंद्र भी जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Mamman Khan : नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत
यह भी पढ़ें : Kalpana Chawla Father Passes Away : नहीं रहे अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता