होम / Sonia Agarwal Bribery Case : गिरफ्तारी के बाद सोनिया अग्रवाल का बयान- ‘मेरे साथ प्रैंक किया गया, झूठे मामले में मुझे फसाया गया..बहुत जल्द साबित करूंगी’

Sonia Agarwal Bribery Case : गिरफ्तारी के बाद सोनिया अग्रवाल का बयान- ‘मेरे साथ प्रैंक किया गया, झूठे मामले में मुझे फसाया गया..बहुत जल्द साबित करूंगी’

• LAST UPDATED : December 15, 2024
  • डीएसपी कमलजीत ACB की टीम द्वारा सोनिया अग्रवाल और उसके ड्राइवर कुलबीर को गिरफ्तार किया : डीएसपी विपिन कादियान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonia Agarwal Bribery Case : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कम पीए कुलबीर बेनीवाल को शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद महिला थाने में रखा गया उसके बाद अब सोनीपत के एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में लाया गया है। सोनिया अग्रवाल और उसके ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया गया।

जहां सोनिया को जेल भेज दिया गया है, वहीं कुलबीर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं रोहतक में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया का कैमरा देखकर सोनिया अग्रवाल ने कहा मेरे साथ प्रैंक किया गया है। झूठे मामले में मुझे फसाया गया है, जल्द ही साबित करूंगी।

Sonia Agarwal Bribery Case  : कुलबीर ऐसे आया था सोनिया के सम्पर्क में

जानकारी मुताबिक कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। वह हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है, जिसमें उसे सिर्फ एक हजार वोट मिले थे। वह तब चर्चा में आया था जब उसका प्रचार के दौरान झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में कुलबीर के कपड़े फाड़ दिए गए थे। कुलबीर ने खुद अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी।

सोनिया अग्रवाल 6 महीने पहले हिसार में महिला थाने का निरीक्षण करने के लिए आई थीं। तब उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल पर इंप्रेशन जमाने के लिए कई सवाल पूछे। कुलबीर यहीं नहीं रुका, वह सोनिया अग्रवाल के पीछे हिसार के वन स्टॉप सेंटर भी पहुंच गया। यहां दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। भरोसा बढ़ता गया और सोनिया ने कुलबीर को अपना ड्राइवर रख लिया।

एक टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के केस को निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

बता दें सोनिया अग्रवाल और पीए कुलबीर पर टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी। इसके बाद वह सोनिया के PA का काम देखने लगा।कुलबीर पैसे कमाकर दे रहा था। ACB को शक है कि सोनिया अग्रवाल को कुलबीर ही पैसे कमाकर देता था।

इसमें कुलबीर का भी हिस्सा होता था। पुलिस पता लगा रही है कि कुलबीर और सोनिया में कितना कमीशन फिक्स था। सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो। वह अधिकतर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी। कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था।

कुलबीर के खिलाफ गुरुग्राम में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज

2024 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक कुलबीर की उम्र 40 वर्ष है। उसने खुद को 10वीं पास बताया है। कुलबीर की कुल संपत्ति 17 लाख रुपए है। उस पर 5 लाख का लोन भी चल रहा है। गुरुग्राम में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है।कुलबीर ने लोकसभा चुनाव में हारने के बाद विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों के अपने चैनल के लिए इंटरव्यू किए। उसने नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान, आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रप्रकाश सहित कई नेताओं के लिए यूट्यूब पर प्रचार भी किया था। इसके बाद कुलबीर ने हाल ही में जींद एसपी और महिला पुलिसकर्मियों के बीच विवाद पर भी वीडियो बनाकर अपलोड की थी।

टीचर के फेवर में करना था मामला

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने शनिवार को पहले कुलबीर को गिरफ्तार किया। उसे टीचर से एक लाख रिश्वत लेते हिसार में रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, कुलबीर ने रुपए लेने के बाद सोनिया अग्रवाल को फोन कर कहा कि मामला टीचर के फेवर में करना है। इसके बाद ACB ने सोनिया को सोनीपत के खरखौदा से पकड़ लिया।दरअसल, जींद के जुलाना के रहने वाले JBT टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था।

12 दिसंबर को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान कुलबीर ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत ACB को कर दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

Renu Bhatia On Bribery Case : रिश्वत मामले में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का बयान -‘यह दुर्भाग्यपूर्ण, आयोग में यह पहली बार हुआ’

Sonia Agarwal Arrested : रिश्वत के मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल अरेस्ट, विवाद निपटाने के बदले मांगी रिश्वत