सोनीपतः जिले के खरखोदा में रहने वाले अर्णव सैनी ने सोनीपत का नाम रोशन किया. अर्णव की उपलब्धी से घर में खुशी का मौहोल है. दरअसल, अर्णव सैनी ने काम ही ऐसा किया है. भारत सरकार की तरफ से आयोजित परीक्षा में अर्णव सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
पिता राम सिंह सैनी ने बताया कि रोहतक में पढ़ने वाले उनके बेटे अर्णव सैनी ने स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें उसने पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया है. अब अर्णव इसरो के नियंत्रण कक्ष में प्रधानमंत्री के साथ बैठकर 7 सितंबर को चंद्रयान मिशन-टू के चांद पर पहुंचने की प्रक्रिया को देखेगा.
वहीं अर्णव सैनी ने बताया कि परीक्षा पास कर इसरो जाने का वो बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अर्णव सैनी की इस कामयाबी से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है तो साथ ही उसकी कामयाबी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक भी है.